महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ नवंबर ; दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मंडल 304 डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती शशि गुप्ता की प्रेरणा से दीपावली पर्व व बाल दिवस के अवसर पर अपना घर में बालिकाओं को पढ़ाई के लिए कम्प्यूटर भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष राम कोटवानी उपस्थित थे। आपने कहा कि दशपुर इनरव्हील के प्रयास से अब अपना घर की बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ कम्प्यूटर की पूरी जानकारी मिल सकेगी। दशपुर इनरव्हील से जुड़ी महिलाएं घर से बाहर निकलकर सेवा के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रही है।
इस अवसर पर क्लब सदस्य रीना पोरवाल व उर्वशी बेलानी के सहयोग से केक काटकर उनका बर्थडे भी मनाया गया। उन्हें उपहार में कंप्यूटर के साथ-साथ बिस्किट, चॉकलेट, पेन आदि चीजें भी प्रदान की गई। इस अवसर पर रीना पोरवाल, शिवानी पोरवाल, मेघा पोरवाल, पायल कोठारी आदि सदस्य मौजूद थे। अंत में आभार शिवानी पोरवाल ने माना।
Post your comments