महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ नवंबर ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मंडल 304 डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती शशि गुप्ता की प्रेरणा से मंदसौर में प्रमुख स्थानों पर इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर्स के होर्डिंग्स लगाए गए।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा मित्तल ने बताया कि यह हेल्पलाइन नंबर ऐसे नंबर है जो हर इमरजेंसी में काम आते हैं और जरूरत पड़ने पर हर शख्स के पास यह नम्बर नहीं होने पर उन्हें तुरन्त सहायता नहीं मिल पाती। ऐसे में क्लब द्वारा जनउपयोगी नवाचार करते हुए यह नम्बर होर्डिंग लगाये गये। जिनमें मुख्य रूप से महिला सहायता लाईन, बाल शोषण सहायता, क्राईम सहायता, चाईल्ड लाईन, यातायात सेवा, ब्लड बैंक, विद्युत सेवा, एम्बुलेंस सेवा, किसान काल सेंटर, सड़क दुर्धटना, पुलिस सेवा, अग्नि सेवा, रेल्वे पूछताछ, सीनियर सिटीजन सहायता, महिला सहायता (घरेलू हिंसा), एलपीसी लिकेज सहायता नम्बर अंकित है जिनका कभी भी काम पड़ सकता है इसलिए क्लब द्वारा मंदसौर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों पर बैंक, पैट्रोल पंप्स, ऑटो रिक्शा व अन्य कई सार्वजनिक स्थानों पर यह होर्डिंग लगाए गए।
Post your comments