महावीर अग्रवाल
मन्दसौर एक मार्च ;अभी तक; जन्मदिन हर व्यक्ति के लिए एक खास दिन होता है हर कोई इसे धूमधाम से मनाना चाहता है पर समाज में एक वर्ग ऐसा है जिसका जन्मदिन ना तो कोई याद रखता है और ना ही मनाना चाहता है इसी को ध्यान में रखकर दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा मंडल 304 डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती शशि गुप्ता की मार्गदर्शन में एक अनूठी पहल की गई।
क्लब अध्यक्ष शिल्पा मित्तल ने बताया कि वात्सल्य धाम (वृद्धाश्रम) में कई बुजुर्ग ऐसे हैं जिनका कभी जन्मदिन नहीं मनाया गया इसी को ध्यान में रखते हुए क्लब द्वारा श्रीमती आरती पारीक के सहयोग से वृद्धजनों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया और उन्हें उपहार स्वरूप पर्सनल हाइजीन किट जिसमें कंघा तेल टूथपेस्ट साबुन नेल कटर नैपकिन आदि कई सामग्री थी प्रदान किए गए। साथ ही क्लब सदस्य श्रीमती नम्रता चावला द्वारा फल वितरित किए गये व स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर बुजुर्गों के चेहरे की खुशी देखने योग्य थी उनके साथ बिताया वक्त सदस्यों के लिए अनमोल पल थे।
Post your comments