महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ सितम्बर ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब डिस्ट्रीक्ट304 की चेयरमेन शशि गुप्ता के मार्गदर्शन में क्लब द्वारा वात्सल्यधाम में वृद्धजनों की आवश्यकताओं को देखते हुए वस्तुएं उपलब्ध कराई गई। जिसके अंतर्गत वाशिंग मशीन, राशन सामग्री, दवाईयां, छड़ी, वाकर आदि प्रदान किये गये।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती शिल्पा मित्तल ने बताया कि वात्सल्यधाम (वृद्धाश्रम) में बुजुर्गों को अपने कपड़े स्वयं हाथ से धोने पड़ते है। इस ढलती उम्र में वृद्धजनों में कपड़े धोने का सामर्थ्य नहीं रहता है, इसी को ध्यान में रखते हुए मनीष मित्तल और अनिष पोरवाल द्वारा वात्सल्यधाम में वाशिंग मशीन भेंट की।
श्रीमती मित्तल ने बताया कि क्लब सदस्या पूजा बग्गा और खुशबू छाबड़ा द्वारा वात्सल्यधाम में राशन सामग्री प्रदान की गई। साथ ही क्लब सदस्य तेजल चौरड़िया द्वारा वृद्धजनों को उनकी आवश्यकतानुसार दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई।
श्रीमती मित्तल ने बताया कि क्लब द्वारा वात्सल्यधाम के 5वृद्धजनों को एक वर्ष के लिये गोद लिया गया। जिनकी सम्पूर्ण देखभाल वर्ष पर्यन्त क्लब द्वारा की जाएगी। सभी सहयोग करने वालों का आभार सचिव डॉ. सदफ रहमान ने व्यक्त किया।
Post your comments