महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० अक्टूबर ;अभी तक; दशपुर इनरव्हील क्लब द्वारा मण्डल 304 डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन श्रीमती शशि गुप्ता की प्रेरणा से व समाजसेवी राकेश अग्रवाल के सहयोग से 3 बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने के लिये फीस दी गई।
समाजसेवी राकेश अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। कोई भी बालिका फीस या अन्य साधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। एक बालिका के शिक्षित होने से उसका लाभ पूरे परिवार एवं समाज को मिलता है। आपने कहा कि बालिकाएं कठिन परिश्रम एवं मन लगाकर पढ़ाई करे एवं परिवार व देश नाम रोशन करने करे।
क्लब अध्यक्षा शिल्पा मित्तल ने बताया कि क्लब हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। इसी संदर्भ में तीन बालिकाओं की परीक्षा फार्म की फीस के लिये राशि दी व दो नन्ही-नन्हीं निर्धन बालिकाओं को स्टडी टेबल दी गई। जिससे पढ़ाई में उनकी रूचि बढ़े। सभी बालिकाओं को आवश्यक पुस्तके व कॉपियां
Post your comments