मयंक शर्मा
खंडवा २५ सितम्बर ;अभी तक; जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर मेे नर्मदा का जल स्तर कम होने के बावजूद एक युवक की स्नान करने के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी। घटना आज ं शुक्रवार दोपहर 2 बजे क है।
ग्राम सुरमन्या जिला देवास का निवासी 18 वर्षीय युवक प्रदीप पिता बनवारी की स्थानिय गौमुख घाट पर स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गइै।
मृतक 20 सदस्यीय दल के साथ ओंकारेश्वर में अपने दादा का दशाकर्म करने पंहूचा था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से नर्मदा की तलहटी में जा पंहुचा जिससे डूब गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक 20 सदस्यीय दल के साथ ओंकारेश्वर में अपने दादा का दशाकर्म करने पंहूचा था। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से नर्मदा की तलहटी में जा पंहुचा जिससे डूब गया और उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत से अन्य परिजन स्तब्ध हो गये। स्थानिय नाविको ने ढांढस बंधाकर युवक को स्थानिय सरकारी अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सक रवि वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। श्री वर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोंप दिया गया हैं। युवक की मौत पानी में डूबने से हुई हैं।
Post your comments