सौरभ तिवारी
होशंगाबाद १० नवंबर ;अभी तक; दीपावली पर्व पर पर्यावरण जन जागरूकता के लिए एनएसएस एवं एनसीसी की छात्राओं द्वारा प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन में डॉ. ज्योति जुनगरे तथा डॉ. हर्षा चचाने के नेतृत्व मेें रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से भ्रमण करते हुये महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली में एनएसएस एवं एनसीसी की लगभग 50 छात्रायें उपस्थित रही।
इस दौरान सभी ने ‘‘स्वच्छता का दीप जलायेंगे, हर घर को स्वच्छ बनायेंगे, गांव-गांव गली-गली ऐसी जोत जलायेंगे, शहर को प्रदूषण से मुक्त करायेंगे। रैली की समाप्ति पर प्राचार्य डॉ. जैन ने कहा कि दीपावली सबसे बड़ा पर्व होता है जिसे हर्षोउल्लास से मनाना चाहियें। सभी को पटाखों आदि से अपने आप को सुरक्षित रखना चाहियें और अपनी कालोनी को कचरा मुक्त बनाये रखना चाहिए और इस हेतु अन्य नागरिकोें को भी जागरूक करना चाहियें। त्यौहार के बाद जो कचरा होता है उसका निस्तारण अनिवार्य हैं। इस दौरान डॉ. ज्योति जुनगरे ने कहा कि सभी को व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना चाहियें, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग करते हुये सोषल डिस्टेस का पालन करना चाहियें। डॉ. हर्षा चचाने ने कहा कि इस दौरान पर्यावरण एवं समाज की सुरक्षा के लिए हमें वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखना चाहियें। डॉ. संगीता पारे ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हमे शासन द्वारा दिये गये स्वच्छता संबंधी निर्देषों का पालन करना चाहियें तभी हम दीपावली पर्व हर्षोउल्लास से मना पायेंगे। श्रीमती किरण विश्वकर्मा, डॉ. संध्या राय, अखिलेष यादव, आषीष सहगोरा, डॉ. नीतू पवार, श्रीमती प्रीति ठाकुर, डॉ. रीना मालवीय, डॉ. कीर्ति दींिक्षत, कु. षिवानी चौबे, कु. कामिनी गहलोद, कु. रिंकी बारवे, कु. मनीषा पानसे, कु. पूजा अहिरवार, कु. पूजा, कु. सरिता, कु. षिवांगी, कु. उमा, कु. शैजल आदि रैली में सम्मिलित रहें।
Post your comments