महावीर अग्रवाल
मन्दसौर , गरोठ ११ फरवरी ;अभी तक; भानपुरा विधानसभा क्षेत्र में चल रही.। विकास यात्रा में जाते वक्त रास्तें में दो वाहन और उनके पास घायलों को देखा तो विधायक देवीलाल धाकड़ ने अपना काफिला रोका। मौके पर एम्बुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक महिला को गंभीर चोट आईए उसके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना दुधाखेड़ी माता से की। इसके बाद श्री धाकड़ विकास यात्रा के लिए रवाना हुए। सातवें दिन विकास यात्रा में 1 करोड 82 लाख का लोकार्पण एवं 1 करोड 61 लाख 55 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपुजन किया गया। दिनभर में विकास यात्रा 5 ग्राम पंचायत और उनसे लगी गांवों में पहुंची।

धुआंखेड़ा, ढाबा व बोरदा में नलजल योजना का भूमिपुजन ।
विकास यात्रा के दौरान धुआखेड़ा, ढाबा और बोरदा के ग्रामीणों का जल जीवन मिषन योजना अंतर्गत नल जल योजना की सौगात मिली। विधायक धाकड़ ने इनका भूमिपुजन किया। धुआखेड़ा में 77.2 लाख व ढाबा में 62.8 लाख और बोरदा में 131.7 लाख की लागत से योजना का निर्माण होगा और प्रत्येक घर तक नल से षुद्ध जल पहुंचेगा। धुआखेड़ा में श्री धाकड़ ने नल जल योजना की सौगात देने के साथ ही 36.50 लाख के अन्य विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण भी किया।
गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा 12 फरवरी को सुबह 9:30 से प्रारंभ परसली डेम से प्रारंभ होगी इस के पश्चात यात्रा आकली शिवदास, सगोरिया, चांदखेड़ी, हनुमंतिया, तरावली, नलखेड़ा, खजूरी पंथ, होते हुए विशन्या तक जाएगी ।