प्रेम वर्मा
राजगढ़ 8 नवम्बर :अभी तक: थाना प्रभारी कोतवाली सुनील श्रीवास्तव के द्वारा थाना राजगढ़ कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध धारा 366, 344, 376 भारतीय दंड संहिता एवं 3(2)(5) एट्रोसिटी एक्ट के आरोपी धरम वीर जाट निवासी विकासपुरी महेश नगर,अंबाला (हरियाणा ) को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस दल गठित किया गया।
निरीक्षक सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि गठित पुलिस दल द्वारा जिला अंबाला पहुंचकर आरोपी धर्मवीर जाट निवासी विकासपुरी महेश नगर अंबाला (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी धर्मवीर जाट को न्यायालय राजगढ़ में संबंधित धारा 376 366 344 भारतीय दंड संहिता 3(2)(5) एट्रोसिटी एक्ट में न्यायिक अभिरक्षा हेतु पेश किया गया न्यायालय द्वारा आरोपी धर्मवीर जाट को न्यायिक अभिरक्षा हेतु जेल वारंट तैयार किया गया। आरोपी धर्मवीर जाट के विरुद्ध शीघ्र आरोप पत्र प्रस्तुत कर अभियोजन कार्यवाही प्रारंभ की की जाएगी।
Post your comments