महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ सितम्बर ;अभी तक; सांसद सुधीर गुप्ता ने देश में 5जी नेटवर्क सेवा को लेकर लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि संचार विभाग ने देश में 5जी नेटवर्क की सेवा शुरू करने के लिए प्रशिक्षण प्रक्रिया को शुरू किया है । यदि ऐसा है तो इसका ब्यौरा क्या है। इसी के साथ ही क्या सरकार ने सभी प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों तथा उपकरण विक्रेताओं के साथ परीक्षणों के लिए रोड मैप पर विचार विमर्श किया है और इसके परिणाम क्या निकले हैं। साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने 5जी प्रौद्योगिकी परीक्षणों पर निगरानी सहित सुरक्षा चिंताओं को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि देश में 5जी नेटवर्क सेवा कब तक शुरू होने की संभावना है और सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं और उठाए जा रहे हैं। इस बात को भी प्रमुखता से रखा।
प्रश्न के जवाब में संचार शिक्षा तथा इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने अभी 5जी नेटवर्क शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ नहीं की है, लेकिन 5जी अनुप्रयोगों एवं उपयोग मामलों से संबंधित परीक्षणों के लिए कदम उठाए गए हैं। 5जी प्रौद्योगिकी परीक्षणों को एक पृथक नेटवर्क वातावरण में एवं गैर वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए सीमित अवधि हेतु सीमित भौगोलिक क्षेत्र में भारत विशिष्ट उपयोग मामलों को दर्शाने के लिए परिकल्पित किया गया है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगरानी सहित सुरक्षा संबंधी चिंताओं का समाधान करने के लिए लाइसेंस समझौते के भाग के रूप में विभाग की व्यापक सुरक्षा करते हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय सुरक्षा केंद्र की भी स्थापना की गई है और इसे भारतीय दूरसंचार शासन निर्धारित करने का कार्य सौंपा गया है। 5जी नेटवर्क सेवाओं की शुरुआत 5जी उपकरण एवं डिवाइस इकोसिस्टम के विकास और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के आर्थिक एवं वाणिज्य पर भी निर्भर करती है
Post your comments