महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ सितम्बर ;अभी तक; दैनिक पाताल लोक समाचार पत्र के नव श्रृंगारित परिसर का भव्य शुभारंभ मंगलवार को संस्थापक मोहन रामचंदानी के कर कमलों से संपन्न हुआ। उनके साथ शुभारंभ समारोह में हाथ बटाने वाले माननीय अतिथि गण थे नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी, काका दृष्टानन्द नैन वाणी बल्लू चंदवानी एवं सभापतिद्वय विद्या पुखराज दशोरा, अरुण शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष, ब्रजेश जोशी, प्रेस क्लब संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ चिंतक वेद मिश्रा, समाजसेवीगण कोमल बाफना, मनीष मारू, समाजसेवी विरेंद्र मारु। शाम ढलते-ढलते कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, एडिशन एसपी मनकामना प्रसाद सहित जिले के अनके वरिष्ठ अधिकारियों ने भी समारोह में शिरकत की।
इनके साथ पत्रकारों एवं समाजसेवी तथा व्यापार व्यवसाय से जुड़े हुए अनेक महानुभावों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के
शुरुआत में दीप प्रज्वलन कर मोहन रामचंदानी ने अन्य अतिथियों के साथ भगवान के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही पाताल लोक परिसर में दिनभर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इनमें प्रमुख थे व्हायडी नगर टीआई जितेंद्र पाठक, पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश
चंदवानी, समाजसेवीगण राजेंद्र अग्रवाल, वासुदेव महाराज प्रकाश पंडित, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह गौतम, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह गुर्जर, राजेश रघुवंशी, मनजीत सिंह मनी, अनिल जैन, बादशाह भाई, कन्हैयालाल भाटी सचिन भाई, वीरेंद्रसिंह राठौर, ताराचंद जेसवानी, रमेश सतीदासानी, प्रहलाद बघेरवाल, भाजपा नेता नरेश चंदवानी, शामगढ़ नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, पत्रकारगण गायत्रीप्रसाद शर्मा, आशुतोष नवहाल, आलोक र्मा, पुष्पराजसिंह राणा, अब्दुल वाहिद रईस, नरेंद्र धनोतिया, सजंय सोनी, विकास तिवारी, लोकेश पालीवाल, शोरित सक्सेना, दीपक शर्मा, किशोर ग्वाला, देवेंद्र मौर्य, चित्रेश सोनी, ओम कुमावत, श्याम राठौर, पवन उपाध्याय, ललित भाटी, घनश्याम बैरागी, मोहसिन भाई, मुगिर भाई आदि मौजूद थे। इसी के साथ कन्हैयालाल भाटी ने श्री मोहन रामचंदानी को शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। प्रधान संपादक ईश्वर रामचंदानी ने बताया की संक्रमण के दौर में दैनिक पाताल लोक नई ऊर्जा और नए विश्वास के साथ अपने पाठकों के लिए सही खबरें और उनकी तह तक पहुंचने के लिए तैयार है।
शुरुआत में दीप प्रज्वलन कर मोहन रामचंदानी ने अन्य अतिथियों के साथ भगवान के समक्ष पुष्प अर्पित किए। इसके साथ ही पाताल लोक परिसर में दिनभर बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा। इनमें प्रमुख थे व्हायडी नगर टीआई जितेंद्र पाठक, पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश
चंदवानी, समाजसेवीगण राजेंद्र अग्रवाल, वासुदेव महाराज प्रकाश पंडित, भाजपा नेता राजेंद्र सिंह गौतम, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह गुर्जर, राजेश रघुवंशी, मनजीत सिंह मनी, अनिल जैन, बादशाह भाई, कन्हैयालाल भाटी सचिन भाई, वीरेंद्रसिंह राठौर, ताराचंद जेसवानी, रमेश सतीदासानी, प्रहलाद बघेरवाल, भाजपा नेता नरेश चंदवानी, शामगढ़ नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह, पत्रकारगण गायत्रीप्रसाद शर्मा, आशुतोष नवहाल, आलोक र्मा, पुष्पराजसिंह राणा, अब्दुल वाहिद रईस, नरेंद्र धनोतिया, सजंय सोनी, विकास तिवारी, लोकेश पालीवाल, शोरित सक्सेना, दीपक शर्मा, किशोर ग्वाला, देवेंद्र मौर्य, चित्रेश सोनी, ओम कुमावत, श्याम राठौर, पवन उपाध्याय, ललित भाटी, घनश्याम बैरागी, मोहसिन भाई, मुगिर भाई आदि मौजूद थे। इसी के साथ कन्हैयालाल भाटी ने श्री मोहन रामचंदानी को शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। प्रधान संपादक ईश्वर रामचंदानी ने बताया की संक्रमण के दौर में दैनिक पाताल लोक नई ऊर्जा और नए विश्वास के साथ अपने पाठकों के लिए सही खबरें और उनकी तह तक पहुंचने के लिए तैयार है।
Post your comments