दोहरे कत्ल की वजह, ससुराल वालों की प्रताडना।

7:08 pm or March 12, 2023

मयंक शर्मा

खंडवा, 12 मार्च , अभीतक । एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पडताल मे पता चला हे कि दो मासूम बच्चों की पिता क्षरा की गय नृशंस हत्या के पीछे  मुख्य आरोपी पति अर्पित जादू की ससुराल वालों की प्रताड़ना है। पहले तो आरोपी जादू से उसकी पत्नी सादूबाई दूर हो गई। पत्नी ने बच्चों को लेने भी से मना कर दिया। साथ ही ससुर ने बेटी की शादी में खर्च हुए 16 हजार रुपए की रकम भी आरोपी पति से मांगी। आरोपी को यही चिंता सता रही थी कि एक तरफ तो बच्चों को भी रखना है, उनकी पूरी परवरिश करना है। दूसरी तरफ पत्नी अलग हो गई है, उसे 16 हजार रुपए भी देना है। वह मजदूरी करके ही पेट भरता था। खेती-बाड़ी कुछ नहीं थी। इन सब बातों से आवेश में आकर उसने बच्चों की हत्या कर दी।

आरोपी के नशे की आदत के कारण पत्नी ने छोड़ दिया, वह मायके तो चली गई, लेकिन ससुर ने शादी खर्च के नाम पर 16 हजार रुपए की डिमांड कर दी। ऊपर से पत्नी ने बच्चों को रखने से इनकार कर दिया। ससुर की डिमांड पूरी करने और बच्चों की परवरिश के लिए पैसा कहां से लाता। इसलिए, दोनों मासूम बच्चों की हत्या करदी ।पंधाना टीआई रामप्रसाद यादव ने बताया कि आरोपी जादू को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

मामला, खंडवा जिले के थाना पंधाना अंतर्गत ग्राम लालमाटी का है। 5 मार्च के दिन कातिल पिता जादू ने 5 साल के बेटे वरुण और 3 साल की बेटी सुनिता को बाइक पर बैठाया। उनसे कहा कि वह उन्हें दीवाल गांव में भगोरिया का मेला घुमाकर अंबाखेड़ा गांव जाकर उनकी मां सादूबाई के पास छोड़ देगा। लेकिन, गांव से थोड़ी दूर जाकर जंगल में बाइक रोक दी। बच्चों को उतारा और सुनसान जगह पर ले गया। सबसे पहले 5 साल के बेटे वरुण को पैरों के बीच दबाया और गला मरोड़ा। इसी तरह 3 साल की बेटी सुनिता के साथ किया। इसके बाद दोनों का पत्थर से सिर कुचल दिया।

एसपी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी  पत्नी सादूबाई से मिलने गया। पिता के साथ बच्चे नहीं दिखने पर मां को शक हुआ। जादू के गांव लौटने पर पत्नी और उसके परिवार ने बच्चों की तलाश कराई। 5 दिन तक कोई पता नहीं चला, तो जादू के मामा गोपाल से कहकर 9 मार्च को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई। पुलिस ने बच्चों की गुमशुदगी को लेकर पिता जादू से पूछताछ की, उसने गुनाह कबूला। फिर पुलिस ने जंगल में सर्च कर बच्चों के शव बरामद किए।

पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे उठाया तो  सख्ती बरती, बच्चों के बारे में पूछा तो बोला कि उन्हें मार डाला। जंगल के उनके शव मिल जाएंगे।पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि मैंने 5 मार्च को ही दोनों बच्चों को मारकर जंगल में फेंक दिया है। फिर 10 तारीख की रात को ही पुलिस ने लालमाटी के जंगल में सर्च की। हत्या के 5 दिन में शवों को जंगली जानवर या मवेशी खा चुके थे। रात के समय सर्च में सिर्फ 5 साल के बेटे का आधा शरीर ही मिल पाया। इसके बाद 11 मार्च की सुबह पुलिस ने दोबारा सर्च की। जंगल के कई हिस्सों में तलाश की, लेकिन 3 साल की बेटी के सिर्फ हाथ-पैर ही मिल पाए। उसके बाल, चूडियां, शरीर की हड्डियां भी पुलिस ने बरामद की है।आरोपी जादू और उसकी पत्नी सादू के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था। दोनों बात-बात पर झगड़ा कर बैठते थे। , दोनों के खराब रिश्ते ने मासूम बच्चों की जान ले ली।,