महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ नवंबर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंदसौर स्टेशन पर दो जोड़ी गाडि़यों का आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव एवं ठहराव समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के मंदसौर स्टेशन से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02995/02996 एवं गाड़ी सख्या 02901/02902 का मंदसौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय में परिवर्तन एवं ठहराव समय में विस्तार कर दो मिनट से पांच मिनट किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 02995 अजमेर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, अजमेर से 20 नवम्बर, 2020 से चलने वाली, मंदसौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 04.07/04.12 बजे, गाड़ी संख्या 02996 बान्द्रा टर्मिनस अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 21 नवम्बर, 2020 से चलने वाली मंदसौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 01.58/02.03 बजे, गाड़ी संख्या 02901 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 21 नवम्बर, 2020 से चलने वाली, मंदसौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 11.00/11.05 बजे एवं गाड़ी संख्या 02902 उदयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस मंदसौर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान 01.15/01.20 बजे होगा।
उक्त गाडि़यों के परिचालन समय एवं ठहराव में अन्य कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Post your comments