महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जून ;अभी तक; रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा एनटीपीसी(नॉट टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) द्वितीय चरण के लिए आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में विभिन्न शहरों में परीक्षा केन्द्रों तक जाने/आने में परिक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09422/09421 अहमदाबाद इंदौर अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 09422 अहमदाबाद इंदौर स्पेशल ट्रेन 14 जून, 2022 मंगलवार को अहमदाबाद से 08.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(12.27/12.29), रतलाम(14.15/14.20) एवं उज्जैन(16.20/16.25) होते हुए मंगलवार को 18.30 बजे इंदौर स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09421 इंदौर अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस, 17 जून, 2022 शुक्रवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(00.40/00.45 शनिवार), रतलाम(02.25/02.30) एवं दाहोद (03.56/03.58) होते हुए शनिवार को 08.45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर, सेकंड सीटिंग एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आनंद, गोधरा, दाहोद, रतलाम एवं उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
गाड़ी संख्या 02194/02193 रीवा राजकोट रीवा राजकोट परीक्षा स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 02194 रीवा राजकोट स्पेशल एक्सप्रेस, रीवा से 10 जून, 2022, शुक्रवार को 22.40 बजे चली, रतलाम मंडल के शुजालपुर(10.14/10.16,शनिवार), उज्जैन(12.00/12.05), नागदा(13.08/13.10) एवं रतलाम(13.50/14.00) होते हुए रविवार को 00.45 बजे राजकोट पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02193 राजकोट रीवा स्पेशल एक्सप्रेस, 12 जून, 2022 रविवार को राजकोट से 23.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.25/08.35, सोमवार), नागदा(09.35/09.37), उज्जैन(10.40/10.45) एवं शुजालपुर(शुजालपुर(12.15/12.17) होते हुए सोमवार को 23.25 बजे रीवा पहुँचेगी।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम, गोधरा, छायापुरी,आनंद, अहमदाबाद, विरमगाम, सुरेन्द्रनगर एवं वाकानेर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।