सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ४ मार्च ;अभी तक; इंदौर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में होशंगाबाद महिला वर्ग समूह में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें समेरिंटस स्कूल में अध्ययनरत कुमारी कनक चौहान स्वर्ण पदक एवं कु श्रेया तिवारी कांस्य पदक की विजेता रही। नर्मदा माहाविद्यालय की छात्रा समीक्षा बड़कुर, शिवानी मालवीय, वृंदा अहिरवार ने स्वर्ण पदक अर्जित किए वहीं गोशिया अलि ने रजत पदक एवं प्रिया उपाध्याय व अनुमति शर्मा ने कांस्य पदक अर्जित किए। बालक ओपन वर्ग समूह में मुकेश विश्वास ने प्रथम, राहुल सिंह यादव ने द्वितीय स्थान अर्जित किया । वैशाली तिवारी ने बताया कि सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर स्पर्धा पचमढी़ में प्रदर्शन करेंगे । समेरिटंस स्कूल प्राचार्य आशुतोष शर्मा और स्टाफ ने सभी खिलाडि़यों को बधाई दी है।
Post your comments