भिंड से डॉक्टर रवि शर्मा
भिंड ६ अप्रैल ;अभी तक; जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर तहसील में मेहगांव जो भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 92 पर स्थित है यहां मैं गांव कोर्ट में यह किसकी तारीख पर पहुंचते है तो दूसरी ओर राजस्व न्यायालय में चल रहे मामले की तारीख पर अनुपस्थित हो जाते हैं क्योंकि दोनों नहरों के बीच की दूरी तकरीबन 4 से 5 किलोमीटर जो दूरी अधिक होने के कारण एक से दूसरे न्यायालय में जाने के लिए आने जाने का कोई साधन नहीं ।
आज यह पीड़ा सिरोली गांव के किसा सत्यनारायण शर्मा गोना हरदासपुरा गांव के शिवराम कुशवाह की दोनों न्यायालय में मामले चल रहे नगर में राजस्व न्यायालय में गांधी रोड पर स्थित है और दूसरा जी रोड पर न्याय न्यायालय स्थित है दोनों की बीच की दूरी 5 किलोमीटर है दूरी अधिक होने के कारण कोर्ट में आने वाले फरियादी परेशान हो रहे हैं न्यायालय पहुंचने के लिए कोई वाहन व्यवस्था नहीं है अपने स्वयं के वाहन या फिर अधिक किराया देकर लोगों को कोर्ट में चल रहे अपने केस की तारीख करनी पड़ रही है वहीं कई बार एडवोकेट भी एक ही तारीख में द नहीं हो पाते हैं नहीं हो पाते हैं और किसकी दूसरी तारीख लग जाती है दोनों ने आज आपको एक स्थान पर संचालित करने के लिए अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सेतिया राम हरि शर्मा सुभाष राठोर रविंद्र मोरिया श्री लाल दिनकर रामअवतार चौधरी सहित 1 सैकड़ा से अधिक अधिवक्ताओं ने राजस्व न्यायालय को न्याय न्यायालय भवन के पास स्थापित करने की मांग की है ।
Post your comments