प्रेम वर्मा
राजगढ़ 12 नवम्बर :अभी तक: थाना लीमाचौहान प्रभारी उप निरीक्षक उमाशंकर मुकाती व दल द्वारा अवैध हथियारों को जप्त कर 2 एनपी पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 2 जीवित कारतूस पुलिस ने जप्त किए हैं। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मामला इस प्रकार है कि 9 नवम्बर 20 को भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भैंसवा माता मंदिर परिसर मे संदिग्ध हालत मे पिस्टल छिपाकर लिये खडा है। भैंसवामाता मदिर पहुंचे जहां बताये हुलिये का व्यक्ति मिला, जिस के पास से एक एनपी पिस्टल बरामद हुई, शिवसिंह लोधा से उक्त पिस्टल को जप्त किया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 25 शस्त्र अधिनियम का दर्ज किया जाकर न्यायालय के समक्ष पुलिस रिमांड हेतु पेश किया पुलिस रिमांड आरोपी से पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसने 1 पिस्टल तथा टिकौद निवासी रामसिंह ने 1 पिस्टल व 1 देसी कट्टा खरगोन का रहने वाले एक व्यक्ति से करीब दो वर्ष पहले खरीदे थे। जिस पर आरोपी शिवसिंह के ग्राम टिकोद ( तलेन) पहुंचे एवं रामसिंह राजपूत की तलाश की, मिलने पर रामसिंह से पूछताछ मे रामसिंह ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पास से 1 एनपी पिस्टल, 1 देशी कट्टा तथा 2 जीवित कारतूस पेश किये जिनको जप्त करते हुए आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया ।
इस प्रकार दो आरोपियों से 2 एनपी पिस्टल एक देशी कट्टा व 2 जीवित कारतूस करीबन 50,000 रुपये के जप्त किए गए है । प्रकरण मे पूछताछ व अन्य अवैध हथियारों की तलाश जारी है।
Post your comments