दो मार्च तक जारी रहेगा वकीलों का आंदोलन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

7:48 pm or February 27, 2023
संतोष मालवीय
भोपाल २७ फरवरी ;अभी तक;  राजधानी के वकीलों का बाइस तारीख से जारी  आंदोलन अब थमने को तैयार नही है। इस सम्बंध में भोपाल बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने सेकड़ो वकीलों के साथ राजभवन तक पैदल मार्च कर अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल को अपना ज्ञापन भी सौंपा है।
                               बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर पीसी कोठारी ने बताया कि 22 तारीख से जारी आंदोलन की अवधि अब दो मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। इस सम्बंध में सोमवार को सभी वकील साढ़े ग्यारह बजे अदालत परिसर में एकत्रित हुए जहा से सभी लोग राजभवन तक पैदल गए। उसके पश्चात दोपहर दो बजे बार एसोसिएशन के सभागार में कार्यकारिणी व मार्गदर्शन मंडल की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। चर्चा में निर्णय लिया गया कि दो तारीख तक कोई भी वकील, नोटरी, शपथ आयुक्त अदालत में न्यायालयीन कार्य नही करेंगे। तथा कोई भी दुकानदार टायपिंग और फोटोकॉपी की दुकान नही खोलेंगे अन्यथा अनुसात्मक कार्रवाही की जाएगी।  सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी अदालत में सन्नाटा छाया रहा। दूर से पेशी पर आए पक्षकार स्वयं ही अपने मामलों में उपस्थित हुए और पेशी तारीख लेकर चले गए। इस दौरान अदालत में मामलों की सुनवाई पूरी तरह से बन्द रही।
                            श्री कोठारी ने बताया कि दो तारीख को अपने आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव को आगे की रणनीति तैयार करने और आंदोलन को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।