राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर 5 सितंबर ;अभी तक; बस्तर जिले में आज तीसरे पहर एक सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत हो गई ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो शिक्षक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भानपुरी की ओर जा रहे थे। बालेंगा के आगे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से मोटरसाइकिल के टकरा जाने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही दोनों शिक्षकों की मौत हो गई। मृत शिक्षकों में एक जगदलपुर निवासी ऋतिक सोनी है जबकि दूसरे शिक्षक का नाम सुनील बघेल बताया गया है। श्री बघेल ग्राम भोंड के निवासी थे। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के बाद ट्रक को भी जप्त कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।इति
Post your comments