महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 17 अक्टूम्बर ;अभी तक; मल्हारगढ़ में नारायणगढ़ रोड़ स्थित द यूनिटी फिटनेस जिम के शुभारंभ पर युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने ओर इम्यूनिटी पॉवर क्षमता को बढ़ाने के लिए स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिशन मुख्यालय उज्जैन एमपी के सहयोग से दशपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संघ द्वारा 11 बॉडीबिल्डर्स के माध्यम से जिम परिसर में डेमो (प्रदर्शन) दिया गया ओर बताया गया की शुद्ध व अच्छे खानपान से ही शरीर को मजबूत बनाये रखा जा सकता है। इस दौरान खेल संस्था के पदाधिकारी , जनप्रतिनिधि , पत्रकार साथी मौजूद थे ।
शनिवार को सुबह 10.30 बजे द यूनिटी फिटनेस जिम का शुभारंभ फिता काटकर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बॉडीबिल्डिंग एसोसिशन के सहसचिव शैलेन्द्र सिसोदिया , भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट , मल्हारगढ पूर्व नप अध्यक्ष दिनेश प्रजापति ,दशपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संघ के उपाध्यक्ष संदीप मेहता , लोकेश भार्गव (यूनिवर्सल जिम ) सहसचिव प्रवीण खत्री , मल्हारगढ तहसील अध्यक्ष इंद्रजीत भट्ट (जीत बॉडी केयर हेल्थ सेंटर ), पत्रकार साथी मोहन सेन कच्छावा , गोपाल मालेछा ,अशोक दक , सतीश दरिंग की उपस्तिथि थे । जिम संचालकगण मनजीत प्रजापति, राजेन्द्र परिहार, सिद्धार्थ शर्मा, सौरभ साहू, आकाश जोशी, नमन जैन द्वारा फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया । अतिथि जनों ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्र से भी नए युवाओं को बॉडीबिल्डिंग खेल के लिए मंच मिलेगा । जिला , संभाग ओर प्रदेश स्तर के होने वाले आयोजन में मल्हारगढ व पास गाँव के युवा खेल आयोजन में सहभागिता कर सकेंगे । जिम शुभारंभ पर संस्था के संरक्षक एवं मालव अलंकरण के प्रधान संपादक प्रकाश सिसोदिया , अध्यक्ष विशाल गोयल (उद्योगपति), तकनीकी सलाहकार विकास भंडारी (सीए),किर्तिश जैन , नवीन सगरावत द्वारा बधाई दी गई ।
इन बॉडी बिल्डर्स का किया सम्मान – जिम शुभारंभ पर मन्दसौर से आये 52 वर्षीय बॉडी बिल्डर्स वर्षीय दीपक शर्मा ने सभी मांसपेशियों का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित किया । उनके साथ उनके पुत्र प्रणव शर्मा , भरत रामनानी ( राज्यस्तरीय बॉडीबिल्डर्स )मनीष पँवार , पिपलियमण्डी से विशालसिंह सोनगरा , अर्जुनसिंह पड़िहार , अमित कैथवास , विनोद सैनी , मल्हारगढ से विकास जोशी , शिवा गुर्जर शामिल थे ।
वरिष्ठ जनों का किया सम्मान – मल्हारगढ में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े ओम प्रकाश बटवाल, रामेश्वर शर्मा, रमेश विजयवर्गीय, नाथूलाल साहू, धर्मेंद्र गहलोत, राम गोपाल प्रजापति, विनोद बैरागी, योगेश कच्छावा, नितिन शर्मा का जिम संचालकों द्वारा सम्मान किया गया । जिम संचालकों का किया सम्मान – दशपुर जिला बॉडीबिल्डिंग संघ के पदाधिकारियों द्वारा जिम संचालक मनजीत प्रजापति, राजेन्द्र परिहार, सिद्धार्थ शर्मा, सौरभ साहू, आकाश जोशी, नमन जैन को युवाओं खेल आयोजन के लिए प्रेरित करने व जिम के शुभारंभ पर माला पहनाकर बधाई दी गई ।
Post your comments