धरम सागर तालाब परिषर मे पर चलाया गया, स्वच्छता अभीयान

11:21 pm or February 26, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना २६ फरवरी ;अभी तक; संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिता जी के पावन सानिध्य में 26 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8ः00 बजे से 12ः00 बजे तक अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारंभ किया गया।

                              इसी कड़ी में पन्ना के धर्म सागर तालाब के किनारे व आसपास की सफाई सेवादारों के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पांडे के द्वारा किया गया साथ में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष यादव व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमाऔतार बबलू पाठक उपस्थित रहे।

इस दौरान उपस्थित सभी के द्वारा विशेष स्वच्छता अभीयान चलाते हुए कहा गया कि पेयजल श्रोतो के आस पास स्वच्छता रखना अति आवश्यक है क्योकि पेयजल श्रोता से हमे शुद्ध पेयजल प्राप्त होता है। कार्यक्रम मे अनेक लोग उपस्थित रहे। श्रीमती आशा गुप्ता, श्रीमती शशि परमार, श्रीमती कविता रैकवार, श्रीमती कविता लालवानी, शंकरलाल जगवानी, जवाहरलाल जगवानी, राजेंद्र लालवानी, चंद्र लालवानी, रानू छुट्टानी, राजू छुट्टानी,  प्रदीप सोनी, गोपाल लालवानी, लखन लालवानी, कमल लालवानी, संतोष चाणक्य रैकवार, राजेश आरख, हर्ष गुप्ता, सूरज, दीपक, सरोज, शकुंतला, वर्षा, किरण, सखी, माया, जया अन्य सेवादार उपस्थित रहे।