रवींद्र व्यास
छतरपुर २४ जनवरी ;अभी तक; जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गाँव में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शात्री को अमर सिंह नामक व्यक्ति ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी | उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने कथित अमर सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है |
लोकेश गर्ग ने बमीठा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे मोबाइल नंबर 8717957726 पर अज्ञात कथित व्यक्ति अमर सिंह द्वारा मोबाइल नंबर 87634 17 15, से बागेश्वर पीठाधीश श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई | उन्होंने बताया कि मेरे नंबर पर फोन आया मैंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से कोई अज्ञात व्यक्ति बोल रहा था कि धीरेंद्र से बात करा दो मैंने बोला कि कौन धीरेन्द्र तो उन्होंने बोला बागेश्वर वाले धीरेन शास्त्री से तो मैंने कहा कि हमारी पहुंच नहीं है | वह व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना मैंने बोला क्यों कर लेना आप कौन बोल रहे हैं मैं आपको नहीं जानता तो वह बोला कि मैं अमर सिंह बोल रहा हूं धीरेन्द्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया |
छतरपुर एस पी सचिन शर्मा ने इस सम्बन्ध में मीडिया को बताया की अज्ञात व्यक्ति जो अपने आपको अमर सिंह नाम बता रहा था ,उसने रात में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई को फोन पर जान से मारने की धमकी दी | उनकी रिपोर्ट पर बमीठा थाना में धारा 506 507 ताजी राते हिंद के तहत मामला कायम किया गया है | साइबर सेल की मदद से जल्द आरोपी की गिरफतारी की जायेगी | लोकेश गर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने कथित अमर सिंह नामक व्यक्ति के विरुद्ध मामला कायम कर लिया है |