महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ मार्च ;अभी तक; महावीर फतेह करे सेवा संस्था (बालाजी ग्रुप) की रविवार को तीन छत्री बालाजी मंदिर परिसर में प्रशासन व समाज प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ए.एस.पी. श्री गौतमसिंह, सी.एस.पी. श्री सतनामसिंह, शहर थाना प्रभारी श्री अमित सोनी उपस्थित हुए। जिन्हें ग्रुप जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी द्वारा धुलेंडी पर्व 8 मार्च को मंदसौर नगर में निकाली जाने वाली रंगारंग महागैर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

बैठक में ए.एस.पी श्री गौतमसिंह ने कहा कि बालाजी ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष अच्छी तरह गैर निकालने की परम्परा को जीवित रखा है। गेर में ध्यान रखे कि कोई नशा कर शामिल न हो तथा कोई किसी को जबरदस्ती रंग न लगाये। सीएसपी श्री सतनामसिंह ने कहा कि होली को सभी भाई चारे से मनाये। हुड़डंग करने वालों पर पुलिस विशेष निगाह रखेगी। टी.आई. श्री अमित सोनी ने कहा कि कोई भी होली पर अशांति फैलाने का कार्य न करे इसका विशेष ध्यान रखे। पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये है।
बैठक में ब्रजेश जोशी, दिलीप शर्मा, पं. अरूण शर्मा, जितेन्द्र गेहलोद, प्रवीण शर्मा, रविन्द्र पाण्डेय, ऋषिकेश अग्रवाल, अर्जुन वर्मा, लोकेश सोनी, सूरज बैरागी, लोकेश ठाकुर, राजू सोनी, पप्पू सांखला, रूपा पहलवान, गोपाल चंदेल, कुंदन बाथम, मुकेश राठौर, लाला बंजारा, प्रद्युमन शर्मा, अंकित प्रजापति, सतपाल वर्मा, नरेन्द्र बाठम, दीपक वर्मा, विक्रम वर्मा, शुभम कहार, अर्जुन कहार, पिंटू नागोरी, लखन ग्वाला, गोकुल गुर्जर, कैलाश सूर्यवंशी, जितेन्द्र डोडिया,गोविन्द पंथी, शुभम परमार, धर्मपाल कहार, रामू कहार, कृष्णा ग्वाला, अंकित माली, मंगल राया, राजू मेघवाल, अंकित श्रीवास्तव, रोहित सूर्यवंशी, जयेश पुरोहित, आदित्य मारोठिया, भूपेन्द्र सोनी, गौरव मराठा, शिवम भाटी, राजू मतराना, बलराम बांके, अनिल पालीवाल, सुनील सिखवाल, विकास दशोरा, ललित राठौर, कमल राठौर, लखन भूरिया, हेमन्म माली, मोनू बैरागी, अक्षत जैन, कुलदीप देवड़ा, राजेश बाथम, यशपालसिंह पंवार, विनोद कुमावत, मनोज कुमावत, मनोहर कुमावत, विकास कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत, भेरूलाल कुमावत, बंटी कुमावत, विजय कुमावत, राकेश भाटी, अंकित बैरागी, लक्की अहिरवार, ओम बड़ोलिया, ओमप्रकाश चौहान, मंगल फतरोड़, श्याम पहलवान, दयाल पहलवान, रवि माली, पंकज माली, विनोद मीणा, अर्जुन गुर्जर, परमानंद माली, दिलीप पाटीदार, अनिल माली, जुझारलाल चौहान, दिलीपसिंह आंजना, शिवम शर्मा, बबला ग्वाला, अनिल कसेरा, मधु गेहलोद, मोनू नामदेव, नवीन नामदेव, गोपाल मालवीय, कान्हा मालवीय, शिवम नामदेव, प्रदीप बैरागी, पन चौहान, राकेश माली, विनोद चौहान, अभिषेक कोठारी, विनोद मीणा, मनोहर झरिया सहित सैकड़ांे कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद पिंटू शर्मा ने किया एवं आभार नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने माना।