धूलकोट बांध को क्षतिग्रस्त करने वालों के विरुद्ध एफआईआर की मांग को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस ने कांग्रेस पार्षददल के साथ दिया सांकेतिक धरना

8:33 pm or May 11, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर-११ मई ;अभीतक; मदारपुरा फाटक स्थित रिटेनिंग वॉल जिसे धूलकोट बांध के नाम से जाना जाता है । यह बांध मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के दौरान मंदसौर कांग्रेस के तत्कालीन नेताओं के आग्रह पर बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत सन 1972 में बनाया गया था ताकि मंदसौर नगर में अति वर्षा होने की स्थिति में बाढ़ का पानी राम मोहल्ला,जकुपुरा,धानमंडी व मंदसौर शहर के अंदर प्रवेश न कर सके तथा बाढ़ के पानी से मंदसौर शहर को बचाया जा सके । इस बांध के बनने के बाद उपरोक्त क्षेत्र को बाढ़ से बचाया भी गया । लेकिन नगर पालिका परिषद मंदसौर ने कुछ भू माफियाओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग की बिना परमिशन के मोहल्ला क्लीनिक बनाने के नाम पर पूरे बांध को खोद दिया है जिस कारण भारी वर्षा होने की स्थिति में निचली बस्तियों में पानी भर जाएगा एवं जलभराव हो जाएगा । इस क्षेत्र के लोगों का जन जीवन प्रभावित होगा ।
                                  इस मामले को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा कांग्रेस पार्षद दल के साथ धूलकोट बांध को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर गुरुवार शाम 5 से 6:30 बजे तक क्षतिग्रस्त बांध स्थल पर सांकेतिक धरना दिया । धरना स्थल पर कलेक्टर के नाम तहसीलदार रमेश मसारे को एक ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाए एवं बांध को क्षतिग्रस्त करने वाले नगर पालिका प्रशासन एवं निर्माण एजेंसी तथा ठेकेदार के विरुद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चलते अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए ।
धरना आयोजन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल,पूर्व विधायक पुष्पा भारती,शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख कांग्रेस नेता महेंद्रसिंह गुर्जर,सोमिल नाहटा ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा अतिशीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस जन बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं । कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि भू माफियाओं के साथ मिलकर भाजपा के सांसद और विधायक के इशारे पर काम करना बंद करें सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे ।कार्यक्रम को महिला कांग्रेस अध्यक्ष रूपल संचेती, एनएसयूआई अध्यक्ष सुनील बसेर, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनजीतसिंह मनी, कांग्रेस पार्षद तरुण शर्मा,कांग्रेस पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सोनी लाला, नियाज अहमद सेठ, आरिफ अंसारी ,शैलेंद्र गिरी गोस्वामी ,पूर्व पार्षद मोहम्मद हुसैन रिसालदार, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा, शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया, अहमद सलीम खान,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अजय लोढ़ा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, युवा कांग्रेस नेता आदित्य पाटील, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन शर्मा,शहर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर, राज नारायण लाड,शुभम कामराज, सेवादल नगर अध्यक्ष ईश्वर भावसार, सेक्टर अध्यक्ष वहीद जैदी,अजय मारू,कचरमल जटिया, महिला कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष अंजू तिवारी,बबीता सिंह तोमर,वर्षा सांखला,योगिता बैरागी,प्रमोद भावलकर ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद खलील शेख,अशांशु संचेती,रवि विनायका, सादिक गौरी,देवेन्द्र खाबिया,लियाकत शेख,विजय सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे ।
धरना कार्यक्रम का संचालन रमेश ब्रिजवानी ने किया एवं आभार पार्षद प्रीतम पंचोली ने माना ।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *