सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ९ नवंबर ;अभी तक; सीएमओ माधुरी शर्मा ने जानकारी देते हुये वताया कि वार्ड वासियों की सुविधा के लिये वार्डों में वसूली शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संपत्तिकर, समेकित कर, शिक्षाउपकर ,जलकर, नगरीय विकास उपकर एवं दुकान किराया दुकान प्रीमियम की राशि जमा की जा रही है । 10 नवम्बर 2020 दिन वुधवार को वार्ड क्रमांक 19,20, एवं 21 के लिये एस.पी.एम. गेट नं. 04 पर लागाया जावेगा एवं दिनांक 11/11/2020 को वार्ड क्रमांक 21,22 के लिये गीता भवन रसूलिया में शिविर लगाया जावेगा।
सीएमओ माधुरी शर्मा ने यह भी बताया कि जलकर एवं संपत्तिकर एकमुस्त जमा करने पर अधिभार में छूट प्रदान की जावेगी सांथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राशि जमा करने आये व्यक्तियों को मास्क न लगाये जाने की दशा में 100 रू. का जुर्माना देय होगा। प्रत्येक व्यक्ति से 02 गज की दूरी बनाये रखना अतिआवश्यक होगा । मंगलवार को बजरंग मंदिर हाउसिंग वोर्ड कालोनी में वार्ड क्रमांक 14 एवं 15 में वसूली शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 3 लाख15 हजार 90 रू. की राशि जमा की गई। शिविर में बृजेश सारवान अनिल दुबे, राजेश दीवान, राजेन्द्र पालीवाल सुनील अवस्थी शेख अकबर एवं अन्य नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे ।
Post your comments