महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 जून ;अभी तक; कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि वन विभाग को नगर वन के लिए महाराणा प्रताप बस स्टैंड के पास भूमि उपलब्ध कराएं। जिससे वन विभाग वृक्षारोपण का कार्य कर सकें।
इसके साथ ही वृक्षारोपण के लिए शिवना के किनारे भी जगह उपलब्ध करवाएं। महिला एवं बाल विकास विभाग कोविड़ केयर बच्चों की लिस्ट बनाएं तथा इनको समय-समय पर क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है। इसकी मॉनिटरिंग भी करें। जिला पेंशन अधिकारी विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करवाएं। मसाला बोर्ड के ऑफिस के लिए उद्यानिकी विभाग आवश्यक कार्यवाही करें। एलडीएम ऐसे बैंकों पर कार्यवाही करें, जो कार्य नहीं कर रहे हैं। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।