नगर पालिका अधिकारी को जल सत्याग्रह एवं सामाजिक संगठन में 18 फरवरी तक शिवना शुद्ध करने का ज्ञापन सौंपा

6:04 pm or February 13, 2023
महावीर अग्रवाल
 मंदसौर १३ फरवरी ;अभी तक;   निर्मल शिवना जन अभियान समिति के साथ सार्थक ग्रुप दशपुर जागृति संगठन अखिल विश्व गायत्री परिवार पतंजलि योगपीठ सोमवार 11:00 नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई है कि भगवान पशुपतिनाथ के प्रगट स्थल की दुर्दशा देखकर नगर के साथ ही जिले एवं समस्त भक्त काफी दुखी है एवं जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के परिणाम स्वरूप आज इतने अर्से के बाद भी शिवना की यथास्थिति बनी हुई है इसका दोषी कौन या एक प्रश्नवाचक चिन्ह इस अवसर पर डॉ उर्मिला तोमर ने कहा कि यदि हमारी जीवनदायिनी मां शिवना के प्रसिद्ध ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम मार्च के अंदर भाइयों के साथ बहने भी जल सत्याग्रह में अपनी भागीदारी करेंगे और उग्र आंदोलन की ओर जनता अग्रसर होगी बी एस सिसोदिया श्री आरसी पांडे राजाराम तवर रमेश सोनी अरुण गौड़ श्रीमती छाबड़ा मैडम श्रीमती सीमा दोषी एवं सीमा चौरडिया सभी बहनों ने शपथ ली है कि मार्च के अंदर हम भी भाइयों के साथ कदम से कदम मिलाकर मां शिवना के इस अभियान में जल सत्याग्रह में भागीदारी करेंगे सुनील बंसल ने कहा है की यह लड़ाई लंबी हो चुकी है 30 करोड़ का बजट रखा हुआ है इसके बावजूद भी विकास यात्रा के पहले इस कार्य को किया जाना चाहिए था रविंद्र पांडे बंसीलाल टाक जल सत्याग्रह में विशेष योगदान देंगे केशव राव शिंदे ने कहा है कि घर घर से युवा निकलकर 18 फरवरी महाशिवरात्रि में यदि कार्य का प्रारंभ नहीं किया गया तो मार्च माह के अंदर या आंदोलन अपना रूप लेगा और इसके साथ ही नगर की जनता शिवना के प्रति उठ खड़ी हुई है यह बड़ा रूप ले की जवाबदारी शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि की होगी सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा है लगातार हम संघर्ष कर रहे हैं जनवरी माह के अंदर जब जनप्रतिनिधि जिनका यह दायित्व बनता है उनको आगे होकर जल सत्याग्रह करने वालों से मिलने चाहिए था कि तुम्हारी परेशानी क्या है लेकिन एक भी जनप्रतिनिधि जल सत्याग्रह करने वालों से मिलने नहीं पहुंचा यह दुखद घटना है लेकिन इसके परिणाम घातक होंगे जनवरी महा भरी ठंड जब टेंपरेचर काफी गिरा हुआ तब 75 वर्ष का व्यक्ति जल सत्याग्रह कर रहा था और जिन्हें हम वोट देकर सत्ता में भेजते हैं और शासन सारी सुविधाएं प्रदान करता है और बंगले में विश्राम कर रहे थे हम जल सत्याग्रह कर रहे थे किसी की निस्वार्थ सेवा कोई यदि इन्होंने नहीं पहचाना तो इसका हिसाब भगवान पशुपतिनाथ ही करेंगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है अभी भी मौका है भगवान पशुपतिनाथ शिवना से जनप्रतिनिधि माफी मांग कर कार्य को तेजी लाएं यह तो केवल ज्ञापन है मार्च माह में उग्र आंदोलन किया जाएगा इसमें कोई शक नहीं है हमने वर्तमान में जो किया है उस संकल्प के साथ किया है सामाजिक संगठन इस में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे ज्ञापन शिकार करने वालों को गुलाब का पुष्प देकर सभी ने मांग की है कि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि को शुभारंभ किया जाए अब इसकी लेटलतीफी जनता नहीं स्वीकार करेगी यह जानकारी सत्येंद्र सिंहसोम नेदी।