मयंक शर्मा
खण्डवा २ अगस्त, ;अभी तक; नगर पालिक निगम खण्डवा के निर्वाचित पार्षदों से
अध्यक्ष (स्पीकर) का निर्वाचन करने तथा अपील समिति गठन करने के लिए 4
निर्वाचित पार्षदों का निर्वाचन अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार
एकल संक्रमणीय पद्धति से करने के लिए नगर पालिक निगम खण्डवा का प्रथम
सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है।
कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन 8 अगस्त को नगर पालिक निगम खण्डवा के सभागृह में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि
अध्यक्ष का निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक
प्रस्तुत किए जायेंगे। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच दोपहर 1 बजे
से दोपहर 1ः30 बजे तक की जायेगी तथा दोपहर 1ः30 बजे से दोपहर 2 बजे तक
अभ्यार्थिता वापसी की जायेगी। उन्होंने बताया कि मतदान दोपहर 2 बजे से
2ः30 बजे तक होगा। मतगणना तथा निर्वाचन की घोषणा दोपहर 2ः30 बजे से 2ः45
बजे तक की जायेगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अपील समिति के निर्वाचन हेतु अपरान्ह 3
बजे से 3ः30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जायेंगे। अपरान्ह
3ः30 बजे से 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी तथा अपरान्ह
4 बजे से 4ः15 बजे तक अभ्यार्थिता वापसी की कार्यवाही की जायेगी। इसके
बाद मतदान अपरान्ह 4ः15 बजे से अपरान्ह 4ः45 बजे तक होगा। उन्होंने बताया
कि मतगणना तथा निर्वाचन की घोषणा अपरान्ह 4ः45 बजे से 5 बजे तक की
जायेगी।