भिण्ड से डॉ. रविशर्मा
भिंड 7 सितम्बर ;अभी तक; नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा की व्यापकता देख प्रशासन हरकत में आ गया है। पदयात्रा का काफिला अमायन क्षेत्र के भारौली मोड़ से आजी माता मंदिर परिसर के लिए 06 सितंबर की दोपहर 2:30 बजे रवाना हुआ। इधर, चंबल संभाग आयुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा ने अवैध खनन पर सख्त रुद्ध करना शुरू कर दिया। चंबल संभाग आयुक्त ने सड़क किनारे लगे रहने वाले रेत के अवैध डंप के अलावा बरामत में रोक के बावजूद खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि चंबल संभाग आयुक्त ने न सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर अवैध रेत खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने की रणनीति बनाकर उसे अमलीजामा पहनाए जाने की कवायद की बल्कि सड़क पर उतरकर स्वयं अवैध रेत भण्डारण की स्थिति जानने की कोशिश भी की। उनके साथ मौजूद कलेक्टर वीरेंद्र रावत एवं एसपी मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अनिल चांदिल, अटेर एसडीएम उदय सिंह सकरवार, तहसीलदार अशोक मौजूद रहे। इस दौरान चंबल संभाग आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि एक भी वाहन यदि बिना रॉयल्टी के गुजरता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे और खदान पर खनन करती पाई जाने वाली मशीन एवं मौके पर परिवहन के लिए लगे वाहनों को जब्त कर राजसात किए जाने की कार्रवाई करें। उन्होंने भिण्ड से लेकर बरही में चंबल पुल तक निरीक्षण किया
Post your comments