नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भगवान श्री देवनारायणजी की शोभायात्रा में सहभागीता की

6:15 pm or February 4, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ४ फरवरी ;अभीतक;  नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कल मंदसौर नगर में
गुर्जर समाज के द्वारा भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य
में निकायी गयी भगवान देवनारायणजी की शोभायात्रा में सहभागीता की।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कालाखेत स्थित भगवान
देवनारायण जी के मंदिर पर पहुॅचकर देवनारायणजी को पुष्प अर्पित किये तथा
उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके बाद नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने श्री
देवनारायणजी की आरती एवं चल समारोह में भी भागीदारी की।

इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश गुर्जर, समाज के वरिष्ठ श्री
मोहनसिंह चैहान, भाजपा नेता शिवनारायण गुर्जर, उमरावसिंह गुर्जर झावल,
पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष ने भी चल समारोह में भागीदारी की।