नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सीएमओं श्री सुधीर कुमार सिंह ने नपा अधिकारीयों कर्मचारीयो की बैठक ली

8:48 pm or February 10, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर  १० फरवरी ;अभी तक;  नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सीएमओं श्री सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवारको नगर पालिका अधिकारीयो कर्मचारीयो की बैठक ली !

बैठक में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सीएमओं सुधीर कुमार सिंह ने नपा केअधिकारीयो कर्मचारीयों को निर्देश दिया कि वे सीएम हेल्पलाईन व टाईम लिमिट के प्रकरणो का तय समय सीमा में निराकरण करे। नामातंरण भवन निर्माण अनुमति नल कलेक्शन,विधुत सफाई आदि मामलों में नपा के अधिकारीगण कर्मचारीगण जो कि विभाग प्रमुख के रूप में कार्य कर रहे है वे सीएम हेल्पलाईन व टाईम लिमिट के प्रकरणो को तय समय से निराकरण करे कोई भी कर्मचारी लापरवाही नही बरते यदि ऐसे प्रकरणो का निराकरण समय पर नही होता है तो संबंधित कर्मचारी जिम्मेदार माने जायेगे। बैठक में विभागो के प्रमुख अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।