सौरभ तिवारी
होशंगाबाद ३१ अगस्त ;अभी तक; नगर में बाढ़ की स्थिति एवं कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये शासन के निर्णय अनुसार इस वर्ष गणेश प्रतिमा एवं ताजियों का विसर्जन प्रशासन द्वारा किया जावेगा
इस बात की जानकारी मुख्यनगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा ने दी है। सुश्री शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से मूर्तियाँ एकत्र कर उचित स्थान पर विसर्जन करना सुनिश्चित करेगें । उन्होंने इस हेतु वार्ड प्रभारी वार्ड जमादार की ड्यूटी उनके प्रभार के वार्डों में लगाई गई है वे दिनांक 01.09.2020 मंगलवार एवं 02.09.2020 वुधवार को घऱ घर पंहुचकर प्रतिमा/ताजिये एकत्रित कर उचित स्थान पर विसर्जन किये जाने की कार्यवाही करेगें । संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी स्वास्थ्य़ अधिकारी सुनील तिवारी रहेंगे।
Post your comments