महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ फरवरी ;अभी तक; भगवान श्री देवनारायण जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली
गये चल समारोह का मंदसौर नपा परिषद के द्वार गांधी चैराहे पर स्वागत गया
।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के नेतृत्व में हुये इस स्वागत कार्यक्रम में
नपा सभापति रमेश ग्वाला, भाजपा नेता विनय दुबेला, पार्षद दिपक गाजवा,
कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, बब्बुभाई खानपुरा, युसुफ
भाई, भाजपा नेता सुभाष गुप्ता, राजाराम तंवर, प्रदीप सोनी, बंटी दिपाकर,
कन्हैयालाल सोनगरा, मनुदेव आर्य, भोला दिवान, महिला नेत्री वदना
भावसार,नपा कर्मचारीगण राजेन्द्र नीमा, युवराजसिंह देवडा ने जुलुस पर
पुष्पवर्षा कर चल समारोह का स्वागत किया।