नपा सभापतिगणो ने ध्वजारोहण किया

7:55 pm or January 26, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ जनवरी ;अभी तक;  नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर भाजपा किसान मोर्चा
राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता
प्रितेश चावला, की गरिमामय उपस्थिति में नपा सभापतिगणो के द्वारा विभिन्न
स्थानो पर ध्वजारोहण किये गये।
धंटाघर भवन पर राजस्व समिति सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार ने राजस्व शाखा के कर्मचारीयो की उपस्थिति में
ध्वाजरोहण किया। जलकार्य सभापति निलेश जैन ने रामघाट परिसर में ध्वजारोहण
किया। स्वास्थ्य समिति श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना ने दशपुर कंुज
उघान में ध्वजारोहण किया। श्रीमती शांतिदेवी दिनेश फरक्या के द्वारा कमला
नेहरू स्कुल में ध्वजारोहण किया। रमेश ग्वाला ने खानपुरा स्थित
आयुर्वेदिक अस्तपाल पर ध्वजारोहण किया। सत्यनाराण भांभी ने रामटेकरी पानी
की टंकी परिसर पर ध्वजारोहण किया। श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी ने
मेघदूत नगर ज्ञानदूत परिसर  लायबेरी में ध्वजारोहण किया । इन सभी स्थानो
पर संबंधित शाखा के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। बडी संख्या में समिति
सदस्यगण पार्षदगणो के द्वारा सहभागीता की गयी।