महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 19 मार्च अभीतक । जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन की बैठक 19 मार्च, रविवार को खिडकी माताजी मंदिर पर रखीं गई। जिसमे फोटोग्राफर के हित में कई विषय पर चर्चा की गई। तथा निर्णय लिया कि प्रतिवर्ष होली मिलन समारोह व दिपावली मिलन का कार्यक्रम रखा जाये।
बैठक में एसोसिऐशन के अध्यक्ष पद के लिए सर्वानुमति से नरेन्द्र ब्रिजवानी को चुना गया। साथ ही सचिव गजेंद्र जायसवाल कोषाध्यक्ष लखन बाडोलिया, उपाध्यक्ष अनिल सुराह, सह सचिव सिद्धार्थ सैनी एवं महामंत्री अमित परमार को बनाया गया। उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचन पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर बधाई दी।