दीपक कांकर
रायसेन, 13 जनवरी ;अभी तक; मकर सक्रांति त्यौहार के अवसर पर 14 तथा 15 जनवरी को जिले में स्थित नर्मदाजी तथा बेतवा नदी पर के घाटों पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जनसुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश जिला सैनानी होमगार्ड को दिए हैं। कलेक्टर द्वारा नर्मदाजी तथा बेतवा नदी के घाटों पर आवश्यकतानुसार गोताखोरो की तैनाती करने, मोटर वोट्स एवं लाईफ जैकेट सहित जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
मकर सक्रांति पर्व के दौरान जिले में देवरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदाजी घाट पतई, शोकलपुर, टिमरावन, बरेली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मांगरोल, अलीगंज, बगलवाडा, उदयपुरा तहसील के तहत बोरास, केतोधान तथा कस्बा भारकच्छ में नर्मदाजी के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा स्नानादि कर पूजा अर्चना की जाती है। इसी प्रकार रायसेन तथा गौहरगंज तहसील के अंतर्गत बेतवा नदी के घाट भोजपुर, पग्नेश्वर एवं जाखा में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं द्वारा स्नानादि कर पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जनसुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
Post your comments