दीपक शर्मा
पन्ना २५ जनवरी ;अभी तक; नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियो का एक दिवशीय प्रशिक्षण नल जल योजना के संधारण एवं संचालन विषय पर किया गया। स्वयंसेवी संस्था समर्थन डब्लू.एच.एच के सहयोग से जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सिस्टम को मजबूत एवं कार्यशील बनाने का काम जिले की 40 गांव में कर रही है। पन्ना जनपद पंचायत के 40 गांव के पंच, सरपंच एवं उपसरपंचो का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संस्था के ज्ञानेन्द्र तिवारी ने वताया की गांव की कार्ययोजना में जल संरक्षण एवं संबर्धन को प्राथमिकता में रखना है। पानी की कमी को दूर करते हुए हर घर नल में शुद्व साफ पानी, नियमित पानी एवं पर्याप्त पानी 55 लीटर प्रत्येक सदस्य को मिल सके। इसके लिये प्रत्येक गांव का पानी का बजट तैयार कर पानी को सहेजने का काम करने की तैयारी करने के लिए कहा गया। जीपीडीपी में पानी के बजट का अनुमोदन एवं रखरखाव पर चर्चा करने की वात भी कही। उक्त कार्यक्रम मे जल जीवन मिशन की समन्वयक श्रीमती रामश्री तिवारी ने कहा की योजना का स्थान्तरण के समय आप पूरे दस्तावेज, नजरी नक्शा, सामाग्री के विल, पानी सप्लाई एवं योजना का विस्तृत प्लान और ग्राम सभी के समक्ष पूरा स्थान्तरण की प्रक्रिया को ही मान्य करे। जल एवं स्वच्छता विशेषज्ञ आशीष विश्वास ने प्रतिनिधियो को ग्रेवाटर प्रबंधन एवं पानी के सतत् संचालन में जलकर के महत्व को वताया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन कमलचन्द्र, के द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला मे चालीराजा, पुष्पा बागरी, उपेन्द्रसिंह, ज्योति कुशवाहा, आरती विश्कर्मा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।