महावीर अग्रवाल
मन्दसौर / गुना १२ सितम्बर ;अभी तक; विशेष न्यायालय गुना ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी माधोसिंह का किया जमानत निरस्त।
विशेष लोक अभियोजक श्री रवि कांत दुबे ने बताया कि दिनांक 17/08/2020 को दोपहर करीब 12 बजे अभियोक्त्री अपने पिता, माता एवं दादी के साथ घास काट कर घास का गट्ठा अपने सिर पर रख कर घर वापस आ रही थी तभी आरोपी माधोसिंह ने अभियोक्त्री के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ कर दी तथा घर वालों को देख आरोपी भाग गया। उक्त रिपोर्ट थाना आरोन में अपराध क्रमांक 556/20 धारा 354ipc एवं 7/8 पोक्सो एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Post your comments