नारायणगढ़ में 150 बालिकों ने आदर्श जीवन जीने का संकल्प लिया

7:38 pm or February 18, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर, 18 फरवरी , अभीतक । जीवनोपयोगी सामग्री वितरण समिति दशपुर के सौजन्य से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में बालिकाओं को नये स्वेटर, ऊनी आसन, मौजे, कपड़े, शैक्षणिक सामग्री वितरित की। समारोह में 150 छात्राओं ने आदर्श जीवन जीने का संकल्प भगवान को साक्षी मानकर लिया। समिति ने बालिकाओं को किसी भी हत्या व स्वयं आत्महत्या करने व भविष्य में कभी भी गर्भपात न कराने की एवं बिना माता-पिता की सहमति से धर छोड़कर नहीं भागने की समझाईश दी गई। सभी ने युवकों के बहलाने फुसलाने में आकर उनसे कोई चीज फ्री में न लेने व मदद (लिफ्ट) न लेने का निर्णय किया। संस्था व विद्यालय परिवार ने आभार मानकर बधाई दी।
                             कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता कुंवर, जयराजसिंह चौहान, विशेष अतिथि समाजसेवी डॉ. प्रकाश जैन एवं लायंस क्लब शक्ति पिपलियामंडी की अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल, समता खिंदावत, सचिव नीलम जैन आदि ने सरस्वती को माल्यार्पण कर बालिकाओं को जीवनोपयोगी सामग्री भेंट की।
                                 छात्राओं ने सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। पालक परिवारों के सदस्यो को जरकीने व बच्चों को नये कपड़े, पाठ्य सामग्री दानवीर भामाशाह परिवार ज्ञानचंद अभय कुमार पोखरना ने भेंट की। पुस्तकालय हेतु साहित्य भी प्रदान किया।
 विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति पाटीदार व डॉ. प्रकाश जैन ने आभार व्यक्त किया। नगरपालिका सीएमओ के साथ रहकर गरीब परिवारों के घर सामग्री वितरण की जावेगी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती कुसुमलता शर्मा ने किया। इस दौरान सम्पूर्ण विद्यालय परिवार एवं छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के सूत्रधार महावीर पुस्तकालय मंदसौर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में शिवरात्रि पर की सभी धर्मप्रेमियों को बधाई दी।