महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ मार्च ;अभी तक; आज 7 मार्च को रात्रि 9 बजे नाहर सैयद मेला परिसर में नपा द्वारा महफिले कव्वाली का आयोजन होगा जिसमें बैंगलोर के मुराद आतिश एण्ड कव्वाल पार्टी के साथ झारखण्ड की कव्वाला शाईन भारती अपनी कव्वाली की प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान अतिथिगण मियांजी सरकार, हजरत सुफी बाबा बांसवाड़ा सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपालसिह सिसौदिया, हूडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, जिला महामंत्री विजय अटवाल, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत व अजय आसेरी होंगे। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मेला समिति सभापति श्री शाहिद मेव, मेला समिति सदस्यगण खेरून बी शेहजाद पटेल, ईश्वरसिंह चौहान एडवोकेट, दीपक गाजवा, श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी, सुश्री नगमा पिता न्याज एहमद, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, मेला अधिकारी श्री पी.एस. धारवे ने सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम गरिमा बढ़ाने अपील की है।