सलिल राय
मंडला २३ अक्टूबर ;अभी तक; मध्यप्रदेश के मण्डला के उपनगरीय महाराजपुर रहवासी डॉ हर्ष कर्महे की 88 बर्षीय माँ का आज शुक्रवार तड़के आकस्मिक निधन हो गया निधन की खबर के साथ ही डॉ कर्महे के आंगन चौराहे के समीप उनके आवास पर चिर परिचितों ने पहुचकर अपनी संवेदना प्रकट की हैं।
डॉ कर्महे की जन चिकित्सा छेत्र में एक अलग पहचान हैं जिला आयुष अधिकारी रहते अपनी जन स्वास्थ्य सेवा देते सेवानिवृत्त डॉ कर्महे आज युग मे निःशुल्क उपचार सेवा देना विरली ही देखने को मिलती हैं सारे समय दीनहीन हो या सम्पन्न परिवार के रोगियों के उपचार के लिए वे हर वक्त सेवा के लिए समर्पित देखे जाते है।यही नही समाज के अन्य असहाय लोगो की उनकी समस्याओं के निराकरण में भी डॉ कर्महे हर समय सक्रिय रहते है यही नही अपनी ब्रम्हलीन माँ की वे अंतिम सांस तक एक माँ के रूप में सेवा करते रहे ।
आज दोपहर बाद अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के हर वर्ग के लोगो ने अंतिम यात्रा में शामिल हो संगम स्थित मुक्तिधाम में अपनी सहभागिता शोक संवेदना के साथ व्यक्त कर दिवगंत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से अपनी शरण प्रदान करने की प्रार्थना की हैं।
Post your comments