महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ सितम्बर ;अभी तक; समाजसेवी विनोद अग्रवाल ( अग्रवाल ग्रुप) के मार्गदर्शन में तथा समाज के वरिष्ठ सर्व श्री प्रेमचन्द गोयल, टीकमचन्द जी गर्ग,दिनेश मित्तल, विष्णु बिन्दल, पवन सिंघानिया आदि की प्रेरणा से, फ़तेहपुरिया समाज के श्री शिवराम कोड़ियाँ, अनिल टीबडेवाल, हुकुमचन्द अग्रवाल के सानिध्य में पहला निःशुल्क नाँन कोविड कोरनटाईन सेवा के सेन्टर का शुभारंभ हुआ ।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सीए एस एन गोयल ने, नर सेवा को नारायण की सच्ची सेवा बताया, फतेहपुरिया समाज को इस यज्ञ मे सबसे पहले मिले अवसर हेतु साधुवाद दिया। सेन्टर पर लाभग्रहिता के लिएनठहरने, खाने , योगा, स्वास्थ्य सेवा, दवाई आदि कीं पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अग्रवाल समाज संस्था अग्रसेन सेवा द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों पर कोरोना स्वास्थ्य सेवा के सेन्टर निःशुल्क अपनी सेवा प्रदान करेंगे । पहलें शिविर के शुभारंभ वेला पर श्री मति पुष्पा पोद्दार द्वारा राशि १ लाख ११ हज़ार का चेक, स्ंस्था के मंत्री को सेवा हेतु प्रदान किया । इस अवसर पर कई समाजजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मंत्री श्री नन्दकिशोर कन्दौई ने किया व आभार श्री अनिल टीबडेवाल ने व्यक्त किया। सेवा केन्द्र का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने हेतु प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया ।
Post your comments