महावीर अग्रवाल
मंदसौर २६ सितम्बर ;अभी तक; मां बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद के पीठाधीश्वर पूज्यस्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए समाज हित में अनेक निर्णय लिए हैं इसी कड़ी में आपने आर्थिक स्थिति से परेशान प्रखर बुद्धि और प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शक्तिपीठ के सौजन्य से निशुल्क बी-टेक करवाने का संकल्प लिया इसके लिए निम्न नियमों का पालन करना होगा विद्यार्थी कक्षा 12वीं में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त किये हों। बी-टेक का अध्ययन रतलाम से कराया जाएगा। कंप्यूटर साइंस इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मैकेनिकल व सिविल में ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रथम चरण में आज 27 सितम्बर रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक इच्छुक विद्यार्थी मय दस्तावेजों के अभिभावकों के साथ खाचरोत आश्रम में सम्पर्क कर प्रवेश सबंधी प्रक्रिया की जानकारी ले सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पूज्य स्वामी जी मूलरूप से मन्दसौर के ही हैं श्री जगदीश मन्दिर जीवागंज में आपका जन्म हुआ सन्यास गृहण कर आपने मां बगलामुखी की कठिन तपस्या कर सिद्धि प्राप्त की ओर 1995 में आपने खाचरोत में आश्रम की स्थापना की ओर विगत 25 वर्षों से आप निरन्तर अध्यात्म व मानव कल्याण के प्रकल्प संचालित कर रहे हैं। यह जानकारी श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज जनकुपुरा पंचायत के मिडिया प्रभारी नवनीत शर्मा ने दी।
Post your comments