आशुतोष पुरोहित
खरगोन 12 फरवरी :;अभी तक; मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव कस्बे में स्वर्ण पर लोन प्रदान करने वाली एक निजी बैंक में लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने षड्यंत्र कर्ता समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भीकनगांव के थाना प्रभारी सौरव बाथम ने बताया कि षड्यंत्र में शामिल भीकनगांव निवासी हेमंत राठौड़ को कल रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दरअसल हेमंत के उक्त बैंक में तीन खाते थे और उसे बैंक के बारे में पूरी जानकारी थी । उसने षड्यंत्र कर सुदीप गंगराड़े और अखिलेश सिसोदिया को बैंक लूटने के लिए देशी कट्टे उपलब्ध कराए थे। पेशे से व्यवसाई हेमंत की पत्नी ने हाल ही में भीकन गांव में कांग्रेस पार्टी से पार्षद का चुनाव लड़ा था।
उन्होंने बताया कि हेमंत राठौड़ ने उक्त हथियार सोनू चौहान के माध्यम से सुदीप और अखिलेश तक पहुंचाए थे। उसे भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैंक में लूट के प्रयास करने के मामले में जहां एक आरोपी सुदीप गंगराड़े को 10 फ़रवरी को बैंक कर्मियों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था वही दूसरे आरोपी की पहचान भीकन गांव के ही अखिलेश सिसोदिया के रूप में हुई है। वह फिलहाल दोनों पिस्तौल सहित फरार है।
उन्होंने बताया कि सुदीप गंगराड़े को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसका 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बैंक में करीब 6 लाख रु नगद और 6 किलो स्वर्ण आभूषण रखे हुए थे।
उल्लेखनीय है कि सुदीप गंगराड़े ने बुर्का पहनकर तथा अखिलेश ने मास्क लगाकर भीकन गांव के बस स्टैंड स्थित फिनकेयर गोल्ड लोन फाइनेंस बैंक पर लूट की कोशिश की थी। दोनों ने देशी कट्टा दिखाकर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया था, किंतु एक बैंक कर्मचारी के भाग खड़े होने के बाद अफरा तफरी मच गई थी। जहां अखिलेश कुशवाहा दोनों हथियार लेकर भाग खड़ा हुआ वही बुर्का पहने सुदीप गंगराड़े को बैंक कर्मियों ने पकड़ लिया था। खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिह यादव ने तीनों बैंक कर्मियों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया है।