महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ नवंबर ;अभी तक; नियुद्ध गुरूकुल मंदसौर द्वारा बालिकाओं और महिलाओं को स्वयं की रक्षा के लिये लगातार तृतीय वर्ष एक दिवसीय निःशुल्क निर्भया नियुद्ध दक्षता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नूतन स्टेडियम स्थित नियुद्ध हाल में किया गया। जिसमें करीब 50 महिलाओं व बालिकाओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नियुद्ध एयरगन एवं आर्चेरी के उपाध्यक्ष एवं पत्रकार शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया ने कहा कि यह शिविर महिलाओं की सुरक्षा में मिल का पत्थर साबित होगा। आपने उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी आत्मरक्षा के लिये स्वयं को सक्षम बनाये जिससे वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा कर सके।
स्वागत उद्बोधन देते हुए नियुद्ध गुरूकुल सचिव प्रवीण भण्डारी ने कहा कि इस शिविर में कुछ ऐसे तकनीके सिखाई गई जिसमें वो बिना हथियार से विपरित परिस्थिति में भी अपनी सुरक्षा कर सके। वर्तमान परिस्थिति मंे महिलाओं पर बढ़ते अपराध को देखते हुए निर्भया नियुद्ध दक्षता प्रशिक्षण शिविर आगे वृहद रूप से आयोजित किये जायेंगे।
बालिकाओं एवं महिलाओं को नियुद्ध गुरू प्रवीण भण्डारी, अजयसिंह चौहान, सन्नी घोड़ेला, आदित्य सुरा, भावेश सैनी, नैनसिंह गंगवाल, सुदर्शन आचार्य, वंशिका श्रीवास्तव, अभिरूचि भण्डारी ने आत्मरक्षा के गुर सिखाये। संचालन सचिव प्रवीण भण्डारी ने किया एवं आभार सहायक सचिव अजय सिंह ने माना।
Post your comments