अरुण त्रिपाठी
रतलाम,११ जून ;अभी तक; राजेन्द्र नगर स्थित सूभेदार आईएमए हाल में 12 जून को योग निंद्रा के सत्र के साथ प्रज्ञावान-प्रज्ञा योग प्राणायाम एवं ध्यान शिविर का समापन होगा| शुक्रवार को डेन्टल सर्जन एवं योग प्रशिक्षिका डॉ प्रज्ञा पुरोहित ने योग प्राणायाम से विभिन्न रोगो से मुक्ति पाने का प्रशिक्षण दिया| ध्यान शिविर में उन्होंने आत्म साक्षात्कार की विधि बताई|
