महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 सितम्बर ;अभी तक; नीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
मंदसौर से इन बसों को कोटा, उज्जैन, इंदौर एवं भोपाल के लिए रवाना किया गया है। हरी झंडी दिखाने के अवसर पर कोविड-19 से बचाव के लिए पर्याप्त रूप से सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया। कलेक्टर एवं विधायक के द्वारा सभी बच्चों को परीक्षा के संबंध में अग्रिम शुभकामनाएं भी दी गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए पांच बसों को मंदसौर से भोपाल के लिए रवाना किया गया। वहीं 3 तूफान छोटे वाहन को मंदसौर जिले से कोटा रवाना किया गया। इस तरह से एक बस को मंदसौर जिले से भोपाल के लिए रवाना किया गया। यह सभी बसें इन बच्चों को परीक्षा संपन्न होने के पश्चात सुरक्षित अपने घर तक पहुंचाएगी।
Post your comments