भिण्ड से डॉ.रवि शर्मा-
भिंड १८ अक्टूबर ;अभी तक; जिले के मेहगांव तेहसील के आलमपुरा गांव की बेटी शिवांगी नीट परीक्षा पास करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। परीक्षा में छात्रा शिवांगी ने 720 अंको में से 614 अंक हासिल किए है।
शिवांगी के दादा विश्वनाथ सिंह का कहना है कि मेरी बेटी ने पूरे परिवार व जिले का नाम रोशन किया है।
Post your comments