राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर, 18 अक्टूबर ;अभी तक; नीट परीक्षा में इस वर्ष जगदलपुर में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालय के 37 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इनमें 26 नियमित और 11 ड्रॉपर बैच के विद्यार्थी हैं। उल्लेखनीय है कि जगदलपुर के पास धुरगुड़ा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा इंजीनियरिंग और चिकित्सा की प्रतिष्ठित संस्थाओं में प्रवेश के लिए आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट और एआईईईई जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। यहां नवमीं से लेकर बारहवीं तक नियमित कक्षाएं भी संचालित की जाती हैं ।
इस वर्ष यहाँ पहली बार उन बच्चों को भी पुनः अवसर दिया, जो पिछली बार बहुत ही कम अंकों से चूक गए थे। आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष 63 नियमित विद्यार्थियों में से 26 और ड्रॉपर बेच के 12 में 11 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। संस्था के प्राचार्य के प्राचार्य गजेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार प्रशासन एवं राज्य सरकार के सहयोग से प्रयास विद्यालय के छात्र्र-छात्राओं द्वारा प्रत्येक वर्ष बढ़-चढ़कर उत्कृष्ट्ट परिणाम हासिल किए जाा रहे है।
Post your comments