महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ जुलाई ;अभी तक; सोमवार 18 जुलाई को टीम एनसीआईबी (नेशनल क्राईम इनवेस्टीगेशन ब्यूरो) मंदसौर द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय, ग्राम दिलावरा नई आबादी, जिला मंदसौर मे विजिट कर वहाँ अध्ययनरत गरीब एवं वंचित वर्ग के लगभग 30 बच्चों से मुलाकात कर चर्चा की गई।
शाला प्रभारी श्रीमति यशौदा चौहान मेडम द्वारा स्कूल स्टाफ के साथ एनसीआईबी अधिकारियों का तिलक निकालकर पुष्प माला से स्वागत किया गया। एनसीआईबी डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर मंदसौर राजेश सुराणा एवं डिस्ट्रिक्ट आफिसर भोलेश्वर पाठक ने स्कूल मे अध्ययनरत बच्चों से मुलाकात कर बच्चों को उपयोगी स्टेशनरी एवं पोषक आहार के पेकेट वितरित किए। पश्चात स्कूल परिसर मे ही शाला प्रभारी चौहान मेडम एवं बच्चों के साथ पौधारोपण किया पश्चात बच्चों को नशामुक्ति एवं बाल अपराध के विषय मे समझाईश भी टीम एनसीआईबी मंदसौर द्वारा दी गई।
शाला प्रभारी श्रीमती चौहान द्वारा उनके उपरोक्त प्राथमिक स्कूल मे शिक्षा के क्षेत्र मे किए जा रहे। नवीन लर्निंग टेक्निक्स एवं प्रयोगों की जानकारी टीम एनसीआईबी मंदसौर के साथ शेयर की गई जो कि काफी काबिल तारिफ है शाला प्रभारी के द्वारा बच्चों को दिए जा रहै शैक्षणिक प्रशिक्षण के इनोवेटिव आईडियाज ओर प्रयासों की टीम एनसीआईबी मंदसौर ने प्रशंसा की एवं सहयोग का आश्वासन दिया।